नई दिल्ली, । मौसम की स्थिति को देखकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में और वृद्धि होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में तापमान में तेजी आएगी। पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में लू को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से एक कदम आगे की स्थिति होती है। इसका मतलब है कि खतरे ने दस्तक दे दी है। अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है। ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें। ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है और लोगों को इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है।