Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather : दिल्ली में आज से एक बार फिर से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी


  • दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. कुछ दिनों की राहत के बाद बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं इस कारण बुधवार से तापमान में गिरावट होने लगेगी. दिल्ली में विभाग ने 21 से 26 सितंबर तक येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली एनसीआर में सप्ताह भर से दिल्ली में बारिश रुकी हुई थी. आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे, वहीं धूप भी खिल रही थी. सोमवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सबसे कम अधिकतम तापमान मयूर विहार मौसम केंद्र पर 33.5 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि लोधी रोड पर 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक सप्ताह का अंत आते-आते अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं 25 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक मूसलाधार का सिलसिला जारी रहेगा.