Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather Report: प्रचंड गर्मी ने 70 साल का रिकार्ड तोड़ा, इस बार मार्च से क्‍यों शुरू हो गई लू?


नई दिल्‍ली, । इस वर्ष मार्च में प्रचंड गर्मी का अंदाजा शायद ही किसी को रहा हो। ठंड के बाद आने वाले बंसत के मौसम का एहसास ही नहीं हुआ। प्रचंड गर्मी ने बंसत के सुहाने मौसम को कहीं गुम कर दिया। मार्च महीने में देश के सभी मैदानी इलाकों में शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार हो गया। इस प्रचंड गर्मी के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। बुधवार को देश में सबसे अधिक तापमान महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में 44.2 और अकोला में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार मार्च इतना गर्म क्‍यों रहा। देश में सर्वाधिक तापमान कहां का रहा।

प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड

1- हरियाणा के गुरुग्राम में मार्च में प्रचंड गर्मी ने सारे रिकार्ड ध्‍वस्‍त कर दिए। गुरुग्राम में रिकार्ड तापमान 40.5 डिग्री रहा। फरीदाबार में एक सप्‍ताह के अंदर तापमान 41.1 डिग्री रहा। यह एक रिकार्ड है। पंजाब के मुक्‍तसर में बुधवार को तापमान 40.3 डिग्री से अधिक रहा। राजस्‍थान के 28 क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। उत्‍तर प्रदेश के 18 प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। उत्‍तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया।

2- देश की राजधानी दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिचमी उत्‍तर प्रदेश व पूर्वी राजस्‍थान में तापमान लगातार तीन दिनों तक 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब महाराष्‍ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मार्च में एक दशक में तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा रहा। इन सभी इलाकों में गर्मी का नया रिकार्ड बना है।