कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) का कार्यक्रम घोषित होते ही वहां पर बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं को उतारना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज बंगाल ( West Bengal) में कई रैलियों को संबोधित किया.
2 मई को विदा हो जाएंगी ममता दीदी
बंगाल (West Bengal) के जगतबल्लभपुर इलाके में बीजेपी की पोरिबर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा,’2 मई को दीदी जाएंगी, बीजेपी आएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती. ममता जी (Mamata Banerjee) ने कितने पाप किए हैं. अब तो दुर्गा मैया भी उन्हें माफ नहीं करने वाली हैं.’
‘गरीबों का राशन खा गए TMC वाले’
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, ‘ये नेता जी बोस की धरती है, वीरों की धरती है. आपने कैसा बंगाल बना दिया है. यहां सरस्वती पूजा नहीं हो सकती. यहां कर्फ्यू लगा दिया जाता है. तुष्टिकरण की नीति चलती है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि TMC गरीबों का राशन और किसान सम्मान निधि का पैसा खा गई. शिवराज ने कहा कि मोदी जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबो के इलाज के लिए 5 लाख रुपये का फंड जारी किया है लेकिन दीदी ने उसे रोक दिया.