Latest News उत्तर प्रदेश मऊ

मऊ: भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान, 2 की मौत, 4 गंभीर हालत में भर्ती


  • मऊ. उत्तर प्रदेश में मऊ (Mau) जिले के एक गांव में मंगलवार की रात बारिश के बाद एक कच्चा मकान ढह गया. इससे घर में सो रही 9 वर्षीय बच्ची और वृद्धा (75) की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं दो वर्षीय मासूम सहित 4 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चारों घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां चारों की हालात गंभीर बनी हुई है.

चिकित्सकों ने श्रद्धा और टुवरी देवी को मृत घोषित कर दिया है. वहीं चारों घायलों की हालात नाजुक बताई जा रही है. इस मामले में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि हादसे में नौ वर्षीय बच्ची और 75 वर्षीय वृद्धा की कच्चा मकान गिरने से मौत हो गई है, जबकि चार अन्य का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ढंढचवर गांव निवासी बबलू चौहान (36) मंगलवार की देर रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद अपने कच्चे मकान में सो रहा था. रात में हुई बारिश के बाद देर रात करीब एक बजे पूरा घर ढह गया.