Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

WHO का बड़ा बयान- कोरोना से अभी इतने दिन और सावधान रहने की जरूरत


  • देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी पड़ गई है, लिहाजा राज्य सरकारों ने अपने यहां कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की तैयारी चल रही है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का प्रभाव कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. यही नहीं कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने बड़ा बया​न​ दिया है. सौम्या ने कहा कि लोगों को अभी कुछ समय के लिए सभी COVID प्रोटोकॉल को बनाए रखना चाहिए. अभी हमें लगातार केयरफुल रहने की जरूरत है, लापरवाही भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना से सावधानी के लिए अगले 6 महीने अतिमहत्वपूर्ण हैं. अगर तब तक वैक्सीनेशन कवरेज अच्छा रहेगा एक बड़ी आबादी को टीका लग चुका होगा तो चीजों में सुधार देखने को मिलेगा.