Latest News खेल

Womens world cup 2022: पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज के साथ


 नई दिल्ली। आइसीसी महिला वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार को वेलिंगटन में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने अपने सभी सातों मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं भारत को अपने अंतिम लीग मैच में मिली हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। भारत की हार का फायदा वेस्टइंडीज को मिला और वह सात मैचों में तीन जीत के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

आस्ट्रेलिया को झटका, पैरी चोट के कारण बाहर : आस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पैरी पीठ दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगी। 31 साल की पैरी आस्ट्रेलिया की 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान चोटिल हो गई थीं और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को कहा, ‘एलिस पैरी बुधवार को नहीं खेल पाएंगी। वह सही समय पर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाई, इसलिए हमें उनके बिना ही उतरना पड़ेगा। अगर हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं तो उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे। यह उनके और टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चित तौर पर यह बड़ा झटका है, हमें उनकी भरपाई करने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी।’

 

फ्लैचर को कोविड, कैरेबियाई टीम से बाहर : वेस्टइंडीज की अनुभवी स्पिनर एफी फ्लैचर का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पाजिटिव आया है जिससे वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं। अब तक 58 वनडे खेलने वाली फ्लैचर कैरेबियाई टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं और उनकी अनुपस्थिति से आस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी के सामने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी विकल्प कम हो जाएंगे। फ्लैचर की जगह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में न्यूजीलैंड गई मैंडी मंगरू को टीम में शामिल किया गया है और वह बुधवार को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल सकती हैं। मंगरू ने पिछले महीने ही दक्षिण अफ्र ीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना एकमात्र वनडे मैच खेला था।