Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

World Water Day 2022: इन तौर-तरीकों को अपनाकर बचा सकते हैं आप कई गुना पानी


नई दिल्ली,  World Water Day 2022: आई एम स्योर आपने ऐसी जगहों और देशों के बारे में जरूर सुना होगा जहां पानी की बहुत ज्यादा कमी है। यहां के लोगों को बाकी काम तो छोड़िए, पीने के लिए भी साफ पानी नसीब नहीं होता। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो शॉवर के नीचे घंटों मजे लेते हैं, लपकते नल को इग्नोर करते रहते हैं और भी दूसरों तरीकों से पानी बर्बाद करते रहते हैं। तो प्लीज, अभी भी वक्त है संभल जाएं और आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचें, जिसे इन चीज़ों का सामना करना पड़ सकता है। तो आज हम आपको पानी बचाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

घर के अंदर पानी बचाने के तरीके

– घर में कोई नल लीक कर रही हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं। क्योंकि इससे बहुत ज्यादा पानी बर्बाद होता है।

– फिल्टर से निकले हुए पानी को फेंकने के बजाय उसे पौधों में डालें या फिर पोंछा लगाने में इस्तेमाल करें।

– ब्रश करते, दाढ़ी बनाते या फिर बर्तन धोते समय नल को खुला न रखें। जब जरूरत हो तभी खोलें।

– शॉवर से नहाने में बेशक मज़ा बहुत आता है लेकिन इससे आप सोच भी नहीं सकते बहुत ज्यादा पानी बर्बाद होता है तो पानी बचाने के लिए बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें।

– कहते हैं एक बार फ्लश करने में लगभग 6 लीटर पानी लगता है जो बहुत ही ज्यादा है। तो इसके लिए फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदल सकते हैं। पॉसिबल हो तो दो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें। यूरीन के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी वाले बटन का इस्तेमाल करें।

– हाथ धोते में साबुन लगाते वक्त नल को खुला न छोड़ें, बल्कि साबुन लगाने के बाद धोने के लिए नल खोलें और इसका प्रेशर भी नॉर्मल रखें। इससे भी पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

– घर की टंकी में पानी भरने के लिए मोटर का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ-साथ अलॉर्म भी लगवाएं, जिससे टंकी भरने का पता लग जाए। आजकल ज्यादातर घरों में टंकी भरने के बाद पानी गिरता रहता है और लोग इस पर ध्यान नहीं देते।

– वॉशिंग मशीन में रोजाना थोड़े-थोड़े कपड़े धोने के बजाय हफ्ते में एक या दो दिन तय करें, इससे भी पानी की बचत हो सकती है।

घर के बाहर पानी बचाने के तरीके

– गार्डन में अगर दिन में जरूरत न हो तो रात में पानी दें। इससे पानी का वाष्पीकरण नहीं हो पाता, जिससे बहुत ही कम पानी से सिंचाई का काम हो जाता है।

– गाड़ी धोने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करें, पाइप से काफी पानी बर्बाद होता है।

– पार्क, गली, मोहल्ले, अस्पताल, स्कूलों या अन्य जगहों पर नल की टोंटियां खराब हों या पानी लीक हो रहा हो तो तुरन्त इसकी सम्बन्धित व्यक्ति को सूचना दें। ऐसा करके आप कई गुना पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।