News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

World Youth Skills Day: पीएम मोदी बोले- नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, राष्ट्रीय की जरूरत


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 जुलाई 2021 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है, आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। बीते 6 वर्षों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने, उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देनी है। हमारे पूर्वजों ने स्किल्स को महत्व देने के साथ ही, उसे समाज के उल्लास का हिस्सा बनाया।

हम विजयादशमी को शस्त्र पूजन करते हैं, अक्षय तृतीया को किसान फसल की, कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा तो हर शिल्प से जुड़े लोगों के लिए बहुत बड़ा पर्व रहा है। आज ये जरूरी है कि Learning आपकी earning के साथ ही रुके नहीं। आज दुनिया में स्किल्स की इतनी डिमांड है कि जो skilled होगा वही Grow करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है और देश पर भी लागू होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि शिक्षा हमें अगर ये जानकारी देती है कि हमें क्या करना है, तो हमें स्किल ये सिखाती है कि वो काम वास्तविक स्वरूप में कैसे होगा। स्किल इंडिया मिशन इसी सच्चाई, इसी जरूरत के साथ कदम से कदम मिलाने का कार्यक्रम है। दुनिया के लिए एक Smart और Skilled Man-power Solutions भारत दे सके, ये हमारे नौजवानों की Skilling Strategy के मूल में होना चाहिए। इसको देखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग जो की जा रही है, वो प्रशंसनीय कदम है। बाबासाहेब आंबेडकर ने युवाओं की, कमजोर वर्ग की Skilling पर बहुत दिया था। आज skilled India के जरिए देश बाबासाहेब के इस दूरदर्शी सपने को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है।