Latest News खेल

WTC Final में मिली हार के बाद आलोचना झेल रही टीम इंडिया के बचाव में खड़े हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली


  • नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पास पहली बार आयोजित आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने का शानदार मौका था जिसे इस टीम ने गंवा दिया। टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ब्लैक कैप के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी और इसके बाद विराट कोहली समेट पूरी टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि एक तरफ जहां टीम की आलोचना हो रही है तो वहीं बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली भारतीय टीम के सपोर्ट में आकर खड़े हो गए हैं। गांगुली के मुताबिक टीम इंडिया ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और इसकी वजह से ही ये टीम फाइनल तक पहुंची। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के हर खिलाड़ी ने शानदार योगदान दिया।

गांगुली ने द वीक मैगजीन के साथ बात करते हुए कहा कि, हर खिलाड़ी ने इस सफर में अपना बेहतरीन योगदान दिया। भारत की तरफ से इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे तो वहीं मो. शमी और इशांत शर्मा के योगदान को भी आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इशांत ने एक तेज गेंदबाज के तौर पर 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की और ये कोई मामूली बात नहीं है। कपिल देव के बाद वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज भारतीय गेंदबाज हैं। इस सफर में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा व अजिंक्य रहाणे ने भी योगदान दिया। आर अश्विन ने इसमें शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी की।