- भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. साउथैंप्टन में क्वारंटीन में मौजूद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक दिन पहले ही एक साथ अभ्यास शुरू किया था. अब मैच इस अहम फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय टीम आपस में ही अभ्यास मैच खेलेगी. न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 24 खिलाड़ियों के भारी-भरकम दल के साथ इंग्लैंड पहुंचा भारतीय खेमा शुक्रवार 11 जून से आपस में ही दो टीम बांटकर चार दिन का अभ्यास मैच खेलेगा. इस मैच के जरिए न सिर्फ खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा मौका मिलेगा, बल्कि परिस्थितियों को समझने और साथ ही फाइनल के लिए टीम संयोजन को अंतिम रूप देने में भी मदद मिलेगी.
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3 जून से इंग्लैंड के साउथैंप्टन में स्टेडियम में ही बने होटल में क्वारंटीन हो रखी है. तीन दिन के आइसोलेशन के बाद खिलाड़ियों ने हल्की प्रैक्टिस शुरू की थी और अब सभी खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं. बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते दिखे थे.
कोहली vs रहाणे या होगा कुछ और?
हालांकि, ये अभी साफ नहीं है, कि पूरी टीम को दो हिस्सों में किस आधार पर बांटा जाएगा? क्या फाइनल में उतरने वाले संभावित प्लेइंग इलेवन को एक टीम बनाकर बाकी खिलाड़ियों से बनी टीम के खिलाफ उतारा जाएगा? या फिर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अलग-अलग टीमें बनेंगी, जिसमें दोनों टीमों में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रखकर एक-दूसरे के खिलाफ आजमाया जाएगा.
टीम संयोजन के लिए मिलेगी मदद
फाइनल से पहले भारतीय टीम के पास अपनी क्षमताओं और सही खिलाड़ियों को चुनने का ये इकलौता मौका होगा, क्योंकि 4 दिन तक चलने वाला ये मैच 14 जून को खत्म होगा और फिर अगले 3 दिन अंतिम 15 खिलाड़ियों को चुनकर उनके अभ्यास पर फोकस रहेगा. ऐसे में ये मैच बेहद अहम है. साथ ही इससे टीम को इस बात का अंदाजा हो सकता है, कि क्या फाइनल में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जाएगा या सिर्फ 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर?
हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट किसी तरह मोहम्मद सिराज के लिए इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में या तो एक स्पिनर को कम करना होगा या फिर एक तेज गेंदबाज को बैठाना पड़ेगा. अभी तक टीम इंडिया का जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के साथ उतरना तय है.