ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा दोनों के लिए अलग अलग 600 करोड़ के अडवांस फंड का ऐलान किया है.लेकिन पश्चिम बंगाल को करीब 400 करोड़ का ही फंड दिया गया. मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर फंड आवंटन में पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव क्यों बरता जा रहा है? जबकि हमारा राज्य ज्यादा बड़ा है और आबादी भी सघन है.
लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाना शुरू किया जा चुका है
बचाव कार्यों को लेकर ममता ने कहा-लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाना शुरू किया जा चुका है और करीब 10 लाख लोगों को हटाना पड़ेगा. तूफान से राहत के लिए 4 हजार रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं. 51 रेस्क्यू टीम बनाई गई हैं. एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो दिन रात काम कर रहा है. ब्लॉक लेवल से लेकर सचिवालय कोऑर्डिनेशन जारी है. बता दें मई 2020 में भी पश्चिम बंगाल में अंफन तूफान ने तबाही मचाई थी. तब 98 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी बड़े स्तर पर इमारतों और संपत्ति को क्षति पहुंची थी.