- नई दिल्ली, : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूथ स्किल डे प्रोग्राम यानी विश्व युवा कौशल दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डवलपमेंट होना, इस वक्त की राष्ट्रीय जरूरत है। युवाओं का स्किल डवलपमेंट ही आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 6 सालों में जो भी आधार बना, जो नए संस्थान बने हैं, उन सभी ताकतों को जोड़कर हमें फिर से नए सिरे से स्किल इंडिया मिशन को गति देने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है, मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक देश के युवाओं को ट्रेनेंड किया जा चुका है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हमारे पूर्वजों ने भी स्किल्स को महत्व दिया था और उसके साथ ही स्किल्स को समाज के उल्लास का हिस्सा भी बनाया। हम विजयादशमी को शस्त्र पूजन करते हैं, भगवान विश्वकर्मा की पूजा तो हर शिल्प से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा उत्सव है। अक्षय तृतीया पर किसान फसल की कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं।”
पीएम मोदी मे कहा, हमारे देश के नौजवानों की कौशल रणनीति के मूल में ये बात होनी चाहिए कि भारत दुनिया के लिए एक स्मार्ट और कुशल मानव शक्ति समाधान दे सके। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग की जा रही है। ये कदम बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है।