Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Zee Entertainment और Sony Pictures का मर्जर, शेयर के रेट बढ़े


  1. नई दिल्ली, । जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ विलय किया जाएगा। इस संबंध में एक करारा करार पर दोनों कंपनियों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी जी एंटरटेनमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी है। इस जानकारी के अनुसार सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज होने के बाद बनने वाली कंपनी में 1.575 अरब डॉलर (करीब 11,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। जी एंटरटेनमेंट के निदेशक मंडल ने आज यानी 22 सितंबर, 2021 को आयोजित बैठक में इस विलय को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों के बीच एक एक्सक्लूसिव नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट का करार भी हुआ है। इस डील का ड्यू डिलिजेंस आगामी 90 दिनों में पूरा करने का भी करार हुआ है।

खबर आते ही जी एंटरटेनमेंट के शेयर उछले

आज सुबह जैसे ही इस डील की खबर आई, जी एंटरटेनमेंट का शेयर तेजी से ऊपर गया। एनएसई पर यह सुबह 10 बजे के आसपास 302.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस रेट पर यह करीब 46 रुपये यानी 18 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। वहीं इस शेयर ने एनएसई में आज अपना न्यूनतम स्तर 281.25 रुपये का बनाया है, तो वहीं उच्चतम स्तर 319.60 रुपये का बनाया है। वहीं भारी में इस शेयर में खरीद हो रही है। सुबह 10 बजे तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हो चुका है।