Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

 अंडमान निकोबार में हो रही झमाझम बारिश ने दिए अच्‍छे मानसून के संकेत,


नई दिल्‍ली, । खेती किसानी को लेकर मानसून के शुरुआती संकेत बेहद अच्‍छे नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar islands) में और आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि चार महीने की मौसमी बारिश की शुरुआत का संकेत बेहद अच्‍छे नजर आ रहे हैं। यह काफी हद तक कृषि पर निर्भर हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान सागर और अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल हैं।