पटना (आ.शि.प्र.)। राज्य में स्कूली बच्चे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। उस दिन 6ठी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) ने ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम है- योग करें, घर में रहें।
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस वर्ष स्कूली बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराने का सुझाव दिया गया है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा एक ऑनलाइन योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित योग सिलेबस पर आधारित होगा।
इसका लिंक जारी करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) को निर्देश दिया है कि अपने जिले के कक्षा 6ठी से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दें कि ऑनलाइन क्विज में बच्चे भाग लें।