Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

अख‍िलेश यादव बोले- मणिपुर ह‍िंसा के ल‍िए बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति और नफरत ज‍िम्‍मेदार


लखनऊ, । मण‍िपुर में ह‍िंसा का दौर जारी है। वहीं, कुकी जनजात‍ि की दो लड़क‍ियों के निर्वस्त्र कराकर घुमाये जाने और यौन उत्पीड़न का वीड‍ियो वायरल होने के बाद पूरे देश में राजनीत‍ि गरमा गई है। इस मामले में सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष के गठबंधन इंड‍िया के बीच बयानों की जंग जारी है। व‍िपक्ष जहां एक ओर इस मामले में संसद में पीएम मोदी से जवाब मांग रहा है वहीं, इस मामले में सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने भाजपा, आरएसएस व पीएम मोदी पर हमला बोला।

अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं, “बीजेपी और पीएम एक हैं। आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति – मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी के कारण है। सरकार को हर चीज की जानकारी होनी चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि एजेंसियों को पता न हो। वहां जो कुछ भी हो रहा है, उसकी उन्हें जानकारी होनी चाहिए. अगर सरकार ने यह सब होते देखा है, तो उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

अख‍िलेश ने यह भी कहा क‍ि भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?…वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह बयान दिल्ली में द‍िया है।