लखनऊ (आससे.)। योगी सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी में किसानों को पराली अवशेषों के एवज में रुपये मिलेंगे। दूसरी ओर, पराली जलाने की दिक्कत से निजात मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। बहराईच में राज्य का पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन के संयंत्र का ट्रायल पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आमदनी में वृद्धि और लागत में कमी लाने के निर्देश कृषि विभाग को दिए थे। उनकी ही पहल पर राज्य में बहराईच के रिसिया में कृषि अपशिष्टों से बायोकोल उत्पादन ईकाई की स्थापना कर दी गई है। इसके लिए क्षेत्र के हजारों कृषकों से कृषि अपशिष्टों धान का पुआल, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि 15 सौ से लेकर दो हजार तक प्रति टन के हिसाब से खरीदी जा रही है। एग्रो वेस्ट से निर्मित फ्यूल ब्रिकेट पैलट का संयत्र में ट्रायल संपन्न हो चुका है। अब तक किसानों से उनका फसल अवशेष पराली, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि लगभग 10 हजार कुंटल खरीदी की जा चुकी है। इसके साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार की तरफ से फर्म को 1000 टन प्रतिदिन पैलेट आपूर्ति का आदेश भी मिल गया है। इस ईकाई की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सौ से अधिक लोगों को नियमित रोजगार प्राप्त हुआ है। साथ ही किसानों को पराली और कृषि फसल अवशेषों से अतिरिक्त आमदनी हो रही है।
Related Articles
किसानों के समर्थन में सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Post Views: 784 कांग्रेस ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को देश भर के सभी जिला कलेक्टरों के कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी […]
यूपी में 7 आइएएस अधिकारियों का तबादला कुणाल सिलकू बने राजस्व विभाग के विशेष सचिव
Post Views: 544 लखनऊ, । IAS Transfer In UP उत्तर प्रदेश के आइएएस अधिकारियों का तबादला जारी है। शनिवार सुबह शासन ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसमें विशेष सचिव व निदेशक बदले गए हैं।
यूपी: इधर योगी लखनऊ लौटे, उधर संजय निषाद ने चेताया,
Post Views: 857 नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की सियासी दरिया में लहरों का उफान जारी है. शुक्रवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी अपना वादा पूरा करे और निषाद पार्टी को कैबिनेट में जगह दे. उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्री के सामने अपनी बात […]