- टेक्सास. अमेरिका में टेक्सास प्रांत (Texas) के ऑस्टिन में हुई गोलीबारी के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत (Death) हो गई है. यह जानकारी ऑस्टिन पुलिस विभाग ने रविवार को दी है. पुलिस विभाग ने कहा, ‘गोलीबारी में घायल एक 25 वषीर्य व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी है.’
ऑस्टिन पुलिस के कार्यवाहक प्रमुख जोसेफ चाकोन ने शनिवार को बताया था कि गोलीबारी की घटना पुराने ऑस्टिन में सुबह करीब डेढ़ बजे हुई. पुलिस ने पहले इस घटना में घायल हुए लोगों की संख्या 13 बताई थी. बाद में ऑस्टिन के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों की संख्या 14 है. पुलिस के मुताबिक दो संदिग्धों में से एक ने गोलीबारी शुरू की थी. इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.