, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी जनता आज यानी 5 नवंबर (मंगलवार) को अपने नए राष्ट्रपति के लिए वोट करेगी। डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है। अब देखना ये है कि अमेरिकी नागरिक एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को चुनते हैं या फिर कमला हैरिस के रूप में देश को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए होने वाली वोटिंग से पहले यहां पढ़िए अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी पूरी ए बी सी डी…\
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अमेरिकी नागरिक आज यानी 5 नवंबर और दिन मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। 6 नवंबर को नतीजे आएंगे देखना यह है कि कौन होगा विजयी ?
A: एडवरटाइजमेंट (विज्ञापन)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विज्ञापन एक अहम भूमिका निभाता है, जिसके तहत टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया पर एक अलग तरह की जंग देखने को मिलती है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही ने ही विज्ञापन के लिए भारी भरकम बजट तय किया है। Assembly Global की इनसाइड रिपोर्ट की मानें तो इस बार दोनों पार्टियों की ओर से विज्ञापन पर 3.1 अरब डॉलर (253 अरब रुपये) पर खर्च हो चुके हैं।
B: बैलेट पेपर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में वोटिंग प्रक्रिया में बैलेट पेपर का उपयोग प्राथमिकता से किया जा रहा है। 95 प्रतिशत क्षेत्र में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे, जबकि सिर्फ 5 प्रतिशत यानी कुछ चुनिंदा क्षेत्र जैसे लुइसियाना में ईवीएम से वोटिंग होगी। हालांकि, मतगणना इलेक्ट्रॉनिक मशीन से ही होगी। इन बैलेट्स को स्कैनिंग मशीनों के जरिए गिना जाएगा।