पटना

अररिया में विधायक के बेटे की शादी में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, जमकर मना जश्न


अररिया। बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच लोग कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। इस श्रेणी में आम हो या खास सभी आगे हैं। कोरोना गाइडलाइऩ के नियमों का माखौल उड़ाती ऐसी ही एक तस्वीर बिहार के अररिया जिले से आई है जहां सत्ताधारी पार्टी के लोग खुलेआम कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

मामला फारबिसगंज से भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी पार्टी का मामला सामने आया है, जहां कोविड गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी। पार्टी में भारी भीड़ के साथ कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था। खास बात यह कि दो दिन पहले हुई इस शादी पार्टी में जिले के तमाम वीआईपी लोग भी पहुंचे थे।

एक तरफ जहां कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए सख्ती बरती जा रही है वहीं सत्ता के रौब में डूबे विधायक के बेटे की शादी में कोविड गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया गया लेकिन इसे रोकने के लिए न तो कोई पुलिसवाला पहुंचा और ना ही कोई अधिकारी। कोविड जैसे वैश्विक संक्रमण के लिए जारी गाइडलाइन में भी आम और खास के बीच पक्षपात साफ तौर पर विधायक जी की बेटे की शादी में दिखा।