पटना

अरवल: पांच सड़क लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार के बल पर वारदात को देते थे अंजाम


अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों से हथियार के बल पर रुपए लूटने वाले पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के जलपुरा मोड़ के समीप 29 जुलाई को मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर दस हजार नगद एवं अन्य सामान अपराधियों द्वारा लूट ली गई थी। इसी दिन किंजर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुरा के पास ट्रक रुकवाकर चालाक को मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर नगद रुपये, मोबाइल एवं अन्य सामान की लूट हुई थी। इसके अगले ही दिन रात्रि में जलपुरा मोड़ के समीप एक बार फि़र से लूट का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस गश्ती को देखकर अपराधी भाग निकले पर थानाध्यक्ष ने उन्हें चिन्हित कर लिया था।

एसपी ने बताया के तीनों कांड के उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठित की गई थी। टीम के द्वारा अनुसंधान क्रम में सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लूटे गए मोबाइल बरामद हुआ। उसके अलावा प्रकाश कुमार के पास से किंजर थाना क्षेत्र में लूटी गई मोबाइल बरामद की गई। दोनों से पूछताछ की गई और इसकी निशानदेही पर अमन कुमार को नोनिया बिगहा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल तथा 315 बोर का दो गोली बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने लूटपाट की घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार करते हुए अन्य पांच साथियों का नाम बताया। साथ ही उसके निशानदेही पर लूटपाट में प्रयोग किए गए स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लालू प्रसाद के घर से तथा एक मोटरसाइकिल अन्य अपराधी के घर से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद हथियार के मामले में अमन के विरुद्ध अलग से एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमन के विरुद्ध पहले से अरवल थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई धारा में दो केस दर्ज है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान उपस्थित थे।