Latest News खेल

आईसीसी ने तूफानी बल्लेबाज को चुना प्लेयर ऑफ द मंथ


  • नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे क्रिकेट जगत में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद आईपीएल में इस खिलाड़ी की काफी डिमांड बढ़ चुकी है। अब इस खिलाड़ी को क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा है। कॉनवे और इंग्लैंड महिला टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान जारी कर कहा, “कॉनवे ने हमवतन काइल जैमिसन जिसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।”

कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही महीने में शानदार प्रदर्शन किया था और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल तथा इंग्लैंड के खिलाफ अन्य टेस्ट में अर्धशतक लगाया था।