समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान वह भावुक भाषण भी दे रहे हैं। उनके भाषणों पर जमकर तालियां बज रही हैं। मंगलवार को एक सभा के दौरान आजम खां द्वारा दिए गए भाषण का एक अंश इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पैदा होने से पहले बच्चा अपनी मां से कहता कि पहले आजम खां से पूछ लो कि बाहर निकलना भी है या नहीं। इस दौरान आजम ने कहा कि वफादार आज भी हमारे साथ हैं, जबकि ठेकेदार भाग गए हैं। वह अपनी कोठियों का हिसाब नहीं दे पा रहे थे। भाजपा के मंच पर अब अपराधी भी बैठ रहे हैं।सपा प्रत्याशी के समर्थन में आजम खां ने नालापार मुहल्ले में हुई चुनावी सभा में कहा कि आज की सरकार हमारे और तुम्हारे पर जुल्म कर रही है। हमारी भी चार बार सरकार रही। तुम सबकी मुस्कुराहट की कसम अगर मैंने इतने जुल्म किए होते तो पैदा होने से पहले बच्चा अपनी मां से पूछता कि आजम खां से पूछ लो हमें बाहर निकलना है या नहीं। हमने तो कभी ऐसा जुल्म किसी पर नहीं किया। मैंने हमेशा दिलों को मिलाया है। हमें तो जिसने भी प्यार से बुलाया हम उसी के हो लिए। आजम ने कहा कि बहुत सारी सरकारें आईं और गईं। हमारी सरकार भी आई और गई, लेकिन हमारी सरकार में भाईचारा और शांति थी। अब घरों के दरवाजे तोड़े जा रहे हैं। औरतों को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। घसीटकर थानों में बंद किया जा रहा है। हमने तो मंत्री बनकर अपने शहर में सड़कें बनवाईं, इमारतें बनवाईं, गरीबों के लिए घर बनवाएं।आजम ने कहा कि मैं अपने बेटे की उम्र साबित नहीं कर सका। उसे पैदा करने वाली मां अपनी औलाद की उम्र साबित नहीं कर सकी। यह हमारी बदकिस्मती नहीं तो क्या है। पैन कार्ड दो नहीं एक है। एक खारिज हुआ तो दूसरा बना। इसी तरह पासपोर्ट दो नहीं एक है। एक खारिज हुआ ताे दूसरा बना, फिर भी हम सजा के दरवाजे पर खड़े हैं।आजम खां ने अपने मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के साथ छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा साथ छोड़कर जाने वाला कहता है कि दरी नहीं बिछाएगा, लेकिन याद रखना आठ तारीख के बाद ये दरी नहीं बिछाएंगे, बल्कि पोछा लगाएंगे। उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को जिताने की अपील की। दरअसल, आजम के मीडिया प्रभारी ने भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि अब अब्दुल (यानी मुसालमान) अब दरी नहीं बिछाएगा। आजम खां ने उसी बात पर तंंज कसा।
Related Articles
National Herald Case: इधर ईडी सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ उधर सड़क पर ताकत दिखाएगी कांग्रेस
Post Views: 398 नई दिल्ली,। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ (National Herald newspaper) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार (26 जुलाई) को पेश होने को कहा है। वहीं कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है कांग्रेस पार्टी ने सभी […]
सोनिया का मोदी सरकार पर आरोप- केंद्र ने राज्यों के मत्थे मढ़ी टीकाकरण की जिम्मेदारी,
Post Views: 619 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने में दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया है। हाल में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और कोविड-19 की स्थिति पर विचार के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की […]
Delhi: एलजी के पास CM केजरीवाल से मिलने का समय नहीं, तत्काल अपॉइंटमेंट देने से इनकार
Post Views: 318 नई दिल्ली, । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और AAP सरकार के बीच तनातनी का दौर जारी है।पीटीआई के सूत्रों ने दावा किया है कि LG कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तुरंत मीटिंग का अपॉइंटमेंट देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के दावे पर एलजी कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया […]