ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने जगतार सिंह जोहल (जग्गी) की रिहाई के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को भारत में NIA ने हिरासत में ले लिया था। जगतार की हिरासत को पांच साल हो गए हैं। यहां लोगों ने जग्गी को घर वापस लाने की मांग की। जगतार को नवंबर 2017 में उसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर खालिस्तानी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है, लेकिन उसका परिवार और जगतार इन आरोपों को नकारते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस बारे में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से बात की? क्योंकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। अगर जगतार की बात करें तो वह एक ब्रिटेश नागरिक है। हथियार बरामदगी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसके खिलाफ सात अन्य आरोप भी लगाए गए। इनमें से पांच हत्या और दो हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। जब जोहल को गिरफ्तार किया गया तब वह सिख मानवाधिकार के लिए एक सक्रिय ब्लॉगर और प्रचारक था। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि जग्गी के खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं, और उसकी जान खतरे में होने की आशंका जताई। कैंपेन ग्रुप रेप्रीव से जुड़ी माया फोआ ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों ने माना है कि उसकी हिरासत मनमानी है और जगतार को तुरंत रिहा करना चाहिए।’ उसके परिवार का आरोप है कि जोहल के साथ अन्याय हो रहा है। जगतार की रिहाई के लिए परिवार और स्थानीय सांसद मार्टिन डोचर्टी-ह्यूजेस के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मार्च किया। यूके की सरकार को भी डर है कि जग्गी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। जग्गी के परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘इस समय ऋषि सुनक और ब्रिटेन का विदेश विभाग जगतार के अधिकारों की रक्षा करे। उसे एक फ्री और फेयर ट्रायल की सुविधा मुहैया कराए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतार सिंह जोहल 2 अक्टूब 2017 को अपनी शादी के लिए पंजाब में आया था। 18 अक्टूबर को उसकी शादी हुई। शादी के बाद उसका भाई गुरप्रीत सिंह जोहल और उसके परिजन वापस ब्रिटेन चले गए। जालंधर के रमन मंडी में उसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिस केस में गिरफ्तार किया गया वह दिसंबर 2016 के हथियार बरामदगी से जुड़ा है।
Related Articles
जलवायु परिवर्तन: अमेरिका ने मोदी के लक्ष्य के मद्देनजर की भारत के साथ साझेदारी: केरी
Post Views: 412 वाशिंगटन: जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों पर अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका ने 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने के लिए जलवायु परिवर्तन पर उसके साथ साझेदारी की है। केरी ने अमेरिकी सांसदों से कहा, ”प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने 450 […]
ChatGPT की तकनीक सुरक्षित लेकिन इस पर पूरी तरह निर्भर होना गलत- CEO Sam Altman
Post Views: 564 नई दिल्ली, । OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने गुरुवार को कहा कि कंपनी को केवल एआई के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। इंडस्ट्री में सेल्फ रेगुलेशन होना बहुत जरूरी है। इंटस्ट्री को एआई के भरोसे छोड़ने पर दिक्कत हो सकती है। अल्टमैन ने बताया कि उन्होंने एआई को लेकर भारत के प्रधानमंत्री […]
नेपाल के मंदिर से से गायब हुई थी लक्ष्मी-नारायण की मूर्ती, 37 सालों बाद आश्चर्यजनक तरीके से लौटी वापस
Post Views: 435 वॉशिंगटन 1984 में नेपाल के एक मंदिर से लक्ष्मी- नारायण की मूर्ती गायब हो गई थी और वो अमेरिका के एक म्यूजियम में रखी हुई थी, वो मूर्ति वापस नेपाल लौट आई है। लक्ष्मी-नारायण की मूर्ती की वापसी के लिए नेपाल सरकार लगातार कोशिश कर रही थी और अमेरिकी सरकार से अपील भी […]