Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग और फैली, दो लोगों से की गई पूछताछ


लॉस एंजिलिस. लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में जंगल में लगी आग के रविवार को उग्र रूप ले लेने के बाद हजारों स्थानीय निवासियों को वहां से निकालने का आदेश दिया गया और अन्य को वहां से कभी भी निकलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. लॉस एंजिलिस के अग्निशमन विभाग (Fire Brigade Department) ने बताया कि टोपांग स्टेट पार्क के पास लगी आग के कारण ”संदेहास्पद” हैं और उनकी जांच जारी है. अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट स्टेवार्ट ने एक बयान में बताया कि जांचकर्ताओं ने अग्निशमन विभाग तथा लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक व्यक्ति को मामले में हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. जांचकर्ताओं ने रविवार शाम एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि दिन की शुरुआत में ठंडे, नम मौसम से दमकलकर्मियों को राहत मिली थी, लेकिन दोपहर में आग फिर तेजी से फैलने लगी. उसके अनुसार, सांटा मोनिका माउंटेन्स में शुक्रवार देर रात लगी आग में जानमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. शनिवार को आग फैलने से पहले काफी समय तक सुलगती रही थी.