Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आयकर विभाग के इलेक्ट्रानिक व्यापारी को लेकर NCR, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में सर्च अभियान


  • नई दिल्ली, । केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा कि आयकर विभाग ने हाल ही में लैपटाप और मोबाइल फोन के एक व्यापारी पर छापेमारी के बाद आयात के बड़े पैमाने पर अंडर-इनवॉइस का पता लगाया है। 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के स्थानों पर छापेमारी की गई।

बताया गया कि तलाशी के दौरान मिले और जब्त किए गए सबूतों से पता चलता है कि विदेशी मालवाहकों को इस तरह के कम चालान वाले सामानों का भुगतान हवाला चैनलों के माध्यम से किया गया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (कर विभाग के लिए नीति बनाने वाली संस्था) ने एक बयान में कहा, ‘लगभग पूरा कारोबार इसी तरह की कार्यप्रणाली से चलता पाया गया है।’ कहा गया कि आपरेशन के दौरान 2.75 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।

बता दें कि टैक्समैन ने पाया कि व्यापारिक समूह के तौर-तरीकों में सीमा शुल्क से बचने के इरादे से कम मूल्य वाले और या आयातित माल के विवरण की गलत घोषणा पर शेल संस्थाओं के नाम पर माल का आयात शामिल है। बयान में कहा गया है, ‘बंदरगाहों पर मंजूरी मिलने पर इस तरह के सामान पूरे भारत में आउट-आफ-बुक नकद लेनदेन के माध्यम से वितरित किए गए हैं।’

हालांकि, पिछले तीन वर्षों में इस तरह की शेल संस्थाओं के उपयोग से प्रवेश के बंदरगाह पर घोषित आयात का मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपये है।