Latest News धर्म/आध्यात्म

Sun Transit: बेहद ख़ास है रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश, इन राशियों के लिए होगा अशुभ, रहें सतर्क


  • सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई को ही प्रवेश कर चुके हैं. ये 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से गर्मी में वृद्धि होती है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से विभिन्न राशियों पर इसका असर पडेगा. आइये जानें किन -किन राशियों पर इनका असर पड़ेगा.

वृष राशि सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश वृष राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है. इस राशि के जातक धन को काफी सोच समझकर कर खर्च करें. साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन राशि इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश शुभ नहीं है. इस बीच इन जातकों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. उन्हें सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

तुला राशि इस राशि के जातकों का धन हानि होने की संभावना है. इस लिए ये लोग बहुत ही सोच विचार कर अपने धन खर्च करें. इसके साथ ही इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. इन्हें सलाह दी जाती है कि अपने खान- पान और सेहत का विशेष ध्यान रखें.

वृश्चिक राशि इन राशि के लोगों का अनावश्यक धन खर्च हो सकता है. जिसके चलते आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. आर्थिक स्रोत कमजोर हो सकता है. घर-परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्त्पन्न हो सकती है. इस लिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

कुंभ राशि: सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक और सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए कुंभ राशि के जातकों को 8 जून तक सावधान रहने की आवश्यकता है. इस दौरान इस राशि के जातकों का धन- हानि हो सकती है.