स्टेशन और लोको कालोनीके बीच साढ़े तीन सौ एमएलडी क्षमताका लगायेगा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट
सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेट फार्मों की सफाई को मिला भरपूर पानी
रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) कैण्ट रेलवे स्टेशन एवं न्यू लोको कालोनीके पास ३५० एमएलडी क्षमताका सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगायेगा। इस प्लांटसे शोषित पानीका इस्तेमाल स्टेशनके प्लेटफार्मों की सफाई और सर्कुलेटिंग एरियामें बनने वाली ग्रीन एरियामें किया आरवीएनएल के एसटीपी का डीपीआर बनाना शुरू कर दिया है।
बताते चले कि पिछले चार वर्षों से प्रस्तावित यह एसटीपी पहले आरएमएस कालोनीमें बनना था लेकिन यहां तक पानी लानेके लिए पंपिंग सिस्टम अलगसे लगाना पड़ता। इसको देखते हुए अब न्यू लोको कॉलोनी और वाशिंग लाइनके बीच की जगह चिह्निïत की गयी है। इंजीनियरिंग विभागके मुताबिक उन स्थानोंपर प्रतिदिन ८० लाख लीटर पानी की खपत होती है।
वहां के नालोंका पानी वाशिंग लाइनके पीछे स्थित बड़े नालेमें मिलता है। इस संबंधमें स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि वाशिंग लाइनमें ट्रेनोंकी धुलाई, स्टेशनके अलावा लहरतारा, लोको कालोनी, आर.एम.एस. एवं एईएन कालोनी से निकलने वाले सीवरका पानी एसटीपी में साफ किया जायेगा।