TOP STORIES वाराणसी

पीलीभीत: सही कीमत नहीं मिली तो किसान ने सड़क पर ही फेंक दी कई क्विंटल गोभी


पीलीभीत. जिले में गोभी की बिक्री ना होने से नाराज किसान ने कई क्विंटल गोभी सड़क पर ही फेंक दी. मुफ्त की गोभी सड़क पर मिलने के बाद लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई. मुफ्त की गोभी देखकर लोग खुश थे. लोग अपने-अपने थैलों में भरकर गोभी घरों को ले गए.

ये मामला जहानाबाद कस्बे का है. किसान का नाम सलीम बताया जा रहा है. मोहल्ला नई बस्ती निवासी सलीम ने अपने 3 बीघा खेत में गोभी की फसल लगाई थी. इसको तैयार करने में सलीम का अब तक 8 हजार का खर्चा हो गया. गोभी की फसल काटकर सलीम इसे मंडी बेचने गया था, लेकिन उसे गोभी के रेट काफी कम मिल रहे थे. इससे नाराज सलीम ने गोभी को सड़क पर ही फेंक दिया और घर चला गया. सलीम का कहना है कि फसल को वापस ले जाने में भी खर्चा था. इसीलिए उसने गोभी की फसल को फेंक दिया.

दरसअल, गोभी की फसल की पैदावार जिले में ज्यादा है. इसीलिये गोभी की आवक भी मंडी में ज्यादा, लेकिन उस हिसाब से गोभी की खपत नही हो पा रही है. फिलहाल गोभी की फसल करने वाले किसान परेशान हैं.