- मुंबई, : मुंबई क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई जारी है। 02 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद एनसीबी ने आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स केस में आर्यन खान बीते 18 दिन से आर्थर रोड जेल में बंद है। 8 अक्तूबर से आर्यन जेल भेजे गए थे। इधर एनसीबी की ओर से वकील एएसजी अनिल सिंह पैरवी करने कोर्टरूम में मौजूद है। जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान की जमानत अर्जी का विरोध किया है।
वहीं इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोर्ट रूम में भीड़ कम करने के लिए आदेश देते हुए केवल सीमित लोगों (मामले संख्या 45-55 से संबंधित मामलों से संबंधित) को अदालत में रहने के लिए कहा है, जिसके तहत पुलिस कर्मियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अदालत के कक्ष में भीड़भाड़ कम हो। बता दें कि आर्यन खान की जमानत अर्जी मामला क्रमांक 57 है, जिसमें सुनवाई चल रही है। एनसीबी ने आर्यन खान एनडीपीएस कानून के तहत ड्रग्स रखने और उसका सेवन करने का आरोप लगाया है।