पटना

मुजफ्फरपुर: अपराध की योजना बनाते पाँच अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार 


बड़े कांड को अंजाम देने की थी योजना : एस एस पी 

मुजफ्फरपुर। पानापुर ओपी कांड संख्या 661/ 21 में गोलीबारी में घायल अपराधी प्रिंस शर्मा पिता सरोज शर्मा बलहा कांटी निवासी के अपने सहयोगी संग रतनपुरा रेलवे गुमटी के निकट एक बगीचा में अपराधिक योजना बनाने की सूचना पाकर पर यह पुलिस कप्तान जयंत कांत के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में छापेमारी को टीम गठित की गई थी। जिसने त्वरित कार्रवाई कर पाँच  अपराधियों को दबोचने में  सफलता हासिल की।

पकड़े गए अपराधियों की पहचान बिट्टू तिवारी उर्फ विश्वजीत तिवारी, शिवहर, रामू ठाकुर उर्फ सिटटू ठाकुर, कांटी, अविनाश कुमार पांडे किशु नगर कांटी, अमन कुमार उर्फ बिल्ला स्टेशन रोड कांटी एवं राजेश कुमार उर्फ राजा कांटी  के रूप में पहचान की गई है। गिरफ्तार किए गये अपराधकर्मियों के पास से 7.65 एमएम के दो देशी पिस्तौल व छह गोली, 315 बोर के दो देशी कट्टा व तीन गोली एवं दो मोबाइल बरामद की गई है।

यह जानकारी देते हुए वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि पुलिस की तत्पर  कार्रवाई से अपराधी अपने मंसुबा में नाकामयाब हुए हैं। अन्यथा इनकी योजना क्षेत्र में कोई बड़ी अपराधिक  वारदात अंजाम देने की थी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के इतिहास खंगाले जा रहे हैं। इसमें एक अपराधी कांड संख्या 536/ 15 में नामजद है।