- देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहरों के बाद कोरोना ने अब ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसार लिए हैं. इसी बीच सीएम तीरथ सिंह रावत ने सक्षम लोगों से उत्तराखंड की मदद करने की अपील की है.
बता दें कि उत्तराखंड को लगातार विभिन्न संस्थाओं और लोगों के से मदद मिल भी रही है. संत निरंकारी मंडल दिल्ली ने जहां 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य को दिये. वहीं, हेमकुंड फाउंडेशन ने भी 50 ड्यूअल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये हैं. ये खेप पहाड़ी जनपद चमोली और उत्तरकाशी पहुंचायी जा रही है. इसके साथ ही हंस फाउंडेशन ने भी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप राज्य को दी है.
वहीं, सीएम ने राज्य को कोरोनाकाल में मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद किया है. सीएम ने कहा की इस महामारी में राज्य को ऐसी मदद से बड़ा सहयोग मिल रहा है.
“तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार”
वहीं, तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है. सीएम ने कहा की तीसरी लहर में हमारे पास पर्याप्त संसाधन होंगे. साथ ही हम कोरोना से लड़ने के लिए अपने आप में सक्षम भी होंगे.