Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के अलीपुर में एक बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक कार्निवल रिजॉर्ट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। सभी गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही है। यह बैंक्वेट हॉल जीटी करनाल हाईवे पर स्थित है। धुएं के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अलीपुर में कार्निवल रिजॉर्ट में आग लगी है। मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां, पुलिस और एंबुलेंस पहुंची हैं। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी के अंदर फंसे होने या हताहत होने की कोई आशंका नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।