Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के परिवार और उसके गैंग को अब लगेगा बड़ा झटका, पुल‍िस कर रही ये तैयारी


प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद करीब सवा साल से फरार माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की संपत्ति जल्द ही कुर्क कर दी जाएगी। इसकी कवायद पुलिस ने तेज कर दी है। शाहगंज इलाके में स्थित जमीन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। इस प्रापर्टी को जब्त किए जाने के बाद अतीक के परिवार और उसके गैंग को बड़ा झटका लगने की बात कही जा रही है।

अतीक गैंग की नामी-बेनामी संपत्ति को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ चलाया था। इसी दौरान पता चला था कि माफिया अतीक ने शाहगंज स्थित बंगाली होटल पर कब्जा जमाया था। इसके बाद जानकारी मिली थी कि अतीक ने शाहगंज में बीवी शाइस्ता परवीन के नाम कीमती जमीन खरीदी थी। जिस वक्त जमीन को लिया गया था, उस वक्त उसकी कीमत काफी कम थी, मगर मौजूदा समय में बाजारू कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।