वाराणसी

‘एÓ श्रेणी के स्टेशनपर अवैध ढंगसे ठेलोंपर खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्लेसे


कैण्ट रेलवे स्टेशन
कैण्ट रेलवे स्टेशनके प्लेटफार्मोंपर खानपान वस्तुओं के ठेले अवैध ढंगसे खुले आम संचालित हो रहा है। इन अवैध ठेलेसे नियम विरुद खाद्य सामग्री की बिक्री भी की जा रही है। स्थानीय रेल प्रशासनके सामने यह अवैध धंधा खुलेआम चलनेके बावजूद उनके विरुद्ध कोई काररवाई नहीं की जा रही है। प्राप्त जानकारीके अनुसार रेलवे ने कैण्ट स्टेशनको क्लास ‘एÓ श्रेणी घोषित कर रखा है। इस नियमके तहत ठेलोंपर खाद्य सामग्री की बिक्री प्रतिबंधित है। खाद्य सामग्री बिक्रीके लिए हर प्लेटफार्मों पर स्टालोंका आवंटन किया गया है। रेलवेका सख्त निर्देश है कि स्टालके अलावा किसी अन्य माध्यमसे खाद्य सामग्री की बिक्री धड़ल्लेसे हो रही है। माजेकी बात ये है कि जिस ठेले से खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है। वे रेलकर्मियों की है। उनके नामसे प्लेटफार्म नम्बर छह पर स्टाल आवंटित है। इस स्टालका संचालनका जिम्मा दो रेलकर्मियों बचाऊ गुप्त एवं अमरनाथ यादव है। इन दिनों प्लेटफार्म नम्बर छह पर ट्रेनोंका आवागमन ठप रहनेसे सभी स्टाल अस्थायी रूपसे बंद है। विभाग की मिलीभगत से स्टाल संचालकोंने नया तरीका खोज निकाला और ठेला गाड़ीपर बिक्री शुरू कर दी। ठेला संचालन से लगायत खाद्य सामग्रीकी बिक्री तक भी बड़ा खेल खेला जा रहा है। मतलब कि स्टाल आवंटित रेलकर्मियोंके नाम है मगर बिक्री किरायेके व्यक्तियों द्वारा करवाया जा रहा है। यही नहीं नियमको धता बताते हुए रेलवे स्टोरका सामान कम बाजारका सामान ज्यादा बेचा जा रहा है। इससे रेलवेकी आयपर बट्टïा तो लग रहा है मगर अवैध संचालन करने वालोंकी जेबे भर रही है।