एकंगरसराय/गिरियक (नालंदा)(संसू)। एकंगरसराय प्रखंड प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कुल सात दुकान को सील किया गया, जिसमें चार दुकान मौजी मार्केट मैं एवं इस्लामपुर रोड में केसरी जी का किराना दुकान अरविंद केसरी का किराना दुकान एवं बिट्टू केसरी का किराना दुकान शामिल है। शुक्रवार को बिहार रोड में लॉकडाउन के अनदेखी कर प्रतिबंधित दुकाने खोलने के आरोप में मौजी मार्केट एकंगरसराय स्थित तीन दुकान क्रमशः अजूबा क्लॉथ, आकर्षक रेडीमेड, राज इंटर प्राइजेज को बीडीओ सुश्री गीता की देखरेख में पुलिस प्रसाशन व प्रखंड कर्मियो द्वारा सील कर दिया गया।
इसलामपुर रोड एकंगरसराय में केशरी जी का किराना दुकान, अरबिंद किराना दुकान, बिटू किराना दुकान की सील कर दिया। अभी तक प्रखंड प्रशासन ने लॉकडाउन नियम के अनदेखी करने वाले एकंगरसराय, तेल्हाड़ा, अतरामचक, एकंगर डीह, आदि जगहों पर लगभग दो दर्जन से अधिक दुकाने सील कर दिया है।
इसी प्रकार शुक्रवार को पावापुरी चौक बाजार में बीडीओ धर्मवीर कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, पावापुरी थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी दल बल के साथ पहुंचे और भीड़ देखकर काफी नाराज हुए उस दौरान लोगों को सख्त हिदायत भी दिए वहीं कई के ऊपर डंडे भी बरसे जिससे लोग इधर उधर भागने लगे।
गौरतलब है कि मोबाइल, कपड़ा, सिलाई, बर्तन सहित सभी दुकानें पावापुरी में खोली जा रही है जिससे लॉकडाउन का दुकानदारों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे संक्रमण कम होने के बजाय और भी खतरा बढ़ने का भय सता रहा है। बता दें कि कुछ दुकानदार आज भी पुलिस देख लोग सतर्क हो जाते और जाते ही कारोबार करने में लग जाते हैं। इतना ही नहीं अनेकों दुकानदार एवं ग्राहक बिना मास्क लगाकर लेन देन का काम कर रहे हैं।