Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर हैक


  • हैकर ने उनका प्रोफाइल नाम बदल कर Briann कर दिया है. इसके साथ ही कवर फोटो भी बदल दी गई है. इतना ही उन्होंने अभी तक जितने भी ट्वीट किए वो सभी डिलीट कर दिए गए हैं.

नई दिल्ली: अभिनेत्री और और बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया है. इससे पहले अप्रैल 2020 में भी उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था, जिसके लिए बाद में उन्होंने अपने फैंस से मदद मांगी थी.

इस बार हैकर ने उनका प्रोफाइल नाम बदल कर Briann कर दिया है. इसके साथ ही कवर फोटो भी बदल दी गई है. इतना ही उन्होंने अभी तक जितने भी ट्वीट किए वो सभी डिलीट कर दिए गए हैं.अप्रैल 2020 में जब उनका ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था तब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से मदद भी मांगी थी क्योंकि वे पिछले 48 घंटों से अपना पासवर्ड नहीं बदल पा रही थीं.

खुशबू सुंदर रजनीकांत की आने वाली फिल्म अन्नात्थे के साथ फिल्मों में वापसी कर रही है, जिसका निर्देशन सिरुथाई शिवा ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस फिल्म में सुपरस्टार की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.