अमित शाह पर सीधा निशाना
नयी दिल्ली (आससे)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 14 साल पुरानी तृणमूल कांग्रेस सरकार को गिराने की अमित शाह की चतुर चाल थी, जिसे वो सफल नहीं होने देंगी। उत्तर बंगाल के सीमावर्ती जिले मालदा में एसआईआर के खिलाफ रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची की समीक्षा करके अपनी कब्र खोद रही है। उन्होंने कहा, ‘वे बंगाल पर कब्जा नहीं कर सकते। बंगाल के लोग कभी आपका समर्थन नहीं करेंगे। बंगाल बिहार से अलग है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एसआईआर करने के चुनाव आयोग के जल्दबाजी के फैसले ने लोगों को डरा दिया है। उन्होंने कहा, हमने यह नहीं कहा है कि हम एसआईआर या जनगणना के खिलाफ हैं। लेकिन इसके लिए समय चाहिए। आप चुनाव के दौरान ऐसा करने के लिए बेताब हैं। आप जमींदारों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। बंगाल में एसआईआर के कारण 39 लोगों की जान चली गई है, 13 लोग अस्पतालों में मौत से जूझ रहे हैं और तीन ने आत्महत्या का प्रयास किया है। एसआईआर के लिए इतनी जल्दी क्यों है? राज्य सरकार को परेशान करने और चुनाव से पहले उसकी विकास योजना को पटरी से उतारने के लिए। बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल के लोगों की ‘चौकीदार’ हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मालदा की महिलाओं और बहनों को आश्वस्त कर रही हूं, चिंता न करें, किसी को भी डिटेंशन कैंप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं आपकी सुरक्षा कर रही हूं।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एसआईआर के दौरान मतदाता सूची से छूट गए लोगों के लिए हेल्पडेस्क बना रही है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि ‘सांप्रदायिक ताकतें’ लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं। हमने विधानसभा में प्रस्ताव लाया और वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज कराया। जब तक मैं वहां हूं, मैं किसी को भी इन जगहों को छूने की इजाजत नहीं दूंगी। मैं धर्म की राजनीति की इजाजत नहीं दूंगा। मैं सभी धर्मों से प्यार करती हूं। बनर्जी ने कहा कि भाजपा को उन्हें ‘हिंदुत्व सिखाने’ की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हमने दीघा में जगन्नाथ मंदिर और कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर में स्काईवॉक का निर्माण कराया है। हम एक दुर्गा आंगन की स्थापना कर रहे हैं और एक महाकाल मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। आपने क्या किया है? सभा को संबोधित करगे हुए ममता ने आगे कहा कि भाजपा ‘खटमल’ की तरह है। वे तब तक काटते हैं जब तक आप उन्हें हटा नहीं देते। उन्हें राजनीतिक रूप से हटाया जाना चाहिए ताकि बंगाल को अब कोई नुकसान न हो। बनर्जी ने मालदा की सभा में कहा कि वह उनके पास वोट मांगने नहीं आयी हैं। ‘मैं वोट मांगने नहीं आया हूं। मैं आपके साथ खड़ा होने आई हूं। डरो मत। कोई डिटेंशन कैंप में नहीं जाएगा। आपका नाम नहीं हटाया जाएगा। बंगाल सुरक्षित रहेगा। पिछले महीने, बंगाल में एसआईआर को रोकने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बनर्जी के अनुरोध के तुरंत बाद, गृह मंत्री शाह ने कहा था कि कुछ पार्टियां घुसपैठियों को बचाने के मिशन पर हैं।
——————-
बंगाल : ४६ लाखसे ज्यादा लोग वोटर लिस्टसे होंगे बाहर
कोलकाता (एजेंसी)। भारत के चुनाव आयोग द्वारा चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एफआईआर) के गणना फार्मों के डिजिटाइजेशन के दौरान उपलब्ध नवीनतम रुझान के अनुसार, बंगाल में मतदाता सूची से बाहर करने के लिए पहले ही 46 लाख से अधिक नामों की पहचान की जा चुकी है। मतदाता सूची से बाहर किए जाने योग्य पाए गए नामों की कुल संख्या वर्तमान में 46.30 लाख है, और यह मंगलवार शाम तक हुए गणना फार्मों के डिजिटाइजेशन के रुझान के अनुसार है। सोमवार शाम तक के रुझान के अनुसार यह आंकड़ा 43.50 लाख था। इसका मतलब है कि 24 घंटे के भीतर मतदाता सूची से बाहर किए जाने योग्य नामों की सूची में कुल 2.80 लाख नाम शामिल हो चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने कहा है कि मंगलवार शाम तक बाहर किए जाने योग्य पाए गए 46.30 लाख नामों में से, लगभग 22.28 लाख नाम मृत मतदाता श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। अज्ञात मतदाता श्रेणी में कुल लगभग 6.40 लाख मतदाताओं की पहचान की गई है, जो दर्शाता है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद, बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) उनके दरवाजे पर गणना फार्म पहुंचाने में असमर्थ थे। लगभग 16.22 लाख मतदाताओं की पहचान “स्थानांतरित मतदाता” श्रेणी के तहत की गई है, जिसका अर्थ है कि वे शादी और नौकरी जैसे कारणों से स्थाइ रूप से कहीं और स्थानांतरित हो गए हैं। अंत में, लगभग 1.05 लाख मतदाताओं की पहचान “डुप्लीकेट” मतदाता श्रेणी के तहत की गई है, जिसका अर्थ है कि मतदाताओं का एक साथ दो स्थानों पर नामांकन है। 27 अक्टूबर तक की मतदाता सूची के अनुसार बंगाल में मतदाताओं की कुल संख्या 7,66,37,529 है।
——————-





