Latest News खेल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हिदायत, अगली बार विदेशी लीग में जाने से पहले सोच विचार कर लेना


  • नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को मंगलवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद अब विदेशी खिलाड़ियों खास कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को उनके देश पहुंचाने को लेकर बातें शुरू हो गई। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 15 मई तक भारत से जाने वाली उड़ान पर पाबंदी लगा दी है। बीसीसीआइ ने मालदीव के रास्ते सभी को स्वदेश पहुंचाने का इंतजाम किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को आगे भविष्य में इस तरह से फैसले करने से पहले आगाह किया है।

ग्रीनबर्ग ने कहा, “मैं इस बात को लेकर पक्का तो नहीं हूं कि भविष्य में इसको लेकर खिलाड़ी इसको लेकर मौन हो जाएंगे या नहीं, लेकिन इतना को पक्का है कि वो सभी अब अपने किसी भी करार को साइन करने से पहले यकीनन इसको लेकर सोच विचार जरूर करेंगे। ये पूरी दुनिया हमारी आंखों के सामने देखते ही देखते बदल गई खासकर कोविड को लेकर और दुनिया को उस कोने में तो खासकर जहां इतने सारे केस सामने आते जा रहा है।”

ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर को 15 मई तक सील करके रखा जा जिसकी वजह से भारत से उनके यहां उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर भी पाबंदी लगी हुई है। कोरोना वायरल की वजह से पैदा हुई दूसरी लहर की वजह से यह फैसला लिया गया है। इसी वजह से भारत में कराया जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन भी बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया गया।

जोस हेजलवुड, मिशेल मार्श और जोस फिलिपे ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं एडम जंपा, केन रिचर्ड्सन और एंड्यू टाई ने टूर्नामेट के बीच में घर वापस लौटने का फैसला लिया। बाद में नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा बॉर्डर सील किए जाने से पहले ही अपने देश पहुंचने में कामयाब रहे।