Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ओमिक्रोन: व्हाइट हाउस प्रशासन ने कहा शटडाउन लगाने का उसका कोई इरादा नहीं


वाशिंगटन, । अमेरिका में ओमिक्रोंन वैरिएंट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट तेजी से अपना पैर पसार रहा है। अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में 73 फीसद हिस्सा नए ओमिक्रोन वैरिएंट का है। यही नहीं ओमिक्रोन के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लेकिन बावजूद इसके अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नए शटडाउन लगाने का उसका कोई इरादा नहीं है।

क्या कहा व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार को अपने कोविड​​​​-19 संबोधन में एक कड़ी चेतावनी जारी करेंगे, जिसमें वह स्पष्ट करेंगे कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, वे वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होते रहेंगे और मौतों को जारी रखेंगे।

साकी ने कहा, ‘यह देश को बंद करने के बारे में भाषण नहीं है, यह एक भाषण है जो टीकाकरण के लाभों के बारे में अमेरिकी लोगों के साथ प्रत्यक्ष और स्पष्ट है’ उन्होंने कहा कि प्रसाशन एक कदम उठाने जा रहा है, जो लोगों तक पहुंच बढ़ाने, वायरस का परीक्षण बढ़ाने और जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं लिया है क्या वह जोखिम पैदा कर रहे हैं। इन बातों का पता लगाया जा सके।