Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कंपनी का दावा, स्पूतनिक वी वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 90% असरदार


  • कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीननेशन का काम जोरों पर है, लेकिन महामारी के लगातार आते नए वैरिएंट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है कि क्या वैक्सीन इन वैरिएंट्स पर असरदार है. इस बीच रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि यह डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ करीब 90 फीसदी प्रभावी है.

कंपनी के निर्माताओं की ओर से आज मंगलवार को कहा गया कि कोरोना का खतरनाक डेल्टा वैरिएंट पर यह वैक्सीन करीब 90 फीसदी प्रभावी है.

शॉट, जिसे रूस ने विदेश में सक्रिय रूप से बिक्री की है, पहले शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के ओरिजिनल स्ट्रेन के खिलाफ करीब 92% असरदार पाया था.

रॉयटर्स ने समाचार एजेंसी RIA की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि, मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट के उप निदेशक डेनिस लोगुनोव, जिन्होंने स्पूतनिक वी विकसित किया, ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट की प्रभावकारिता आंकड़े की गणना डिजिटल मेडिकल और वैक्सीन रिकॉर्ड के आधार पर की गई थी.