Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

करवाचौथ की रात को काल बनकर आया सांप, उजाड़ दिया पूरा परिवार


गढ़मुक्तेश्वर/ बहादुरगढ़ (हापुड़)।  यूपी के हापुड़ जनपद में थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में घर में सोते समय भाई, बहन और उनकी मां को सांप ने डंस लिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बुलंदशहर के कई अस्पतालों में घायलों को ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हापुड़ जिले में एक परिवार के लिए करवाचौथ की रात काल बनकर आई। मां और दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि रात में तीनों को सांप ने काट लिया था। सुबह तीनों को अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

सदरपुर में रहने वाले रिंकू ने बताया कि रविवार की रात को करवाचौथ का पर्व मनाने के बाद खाना खाया था, जिसके बाद अपनी पत्नी पूनम (32), बेटे कनिष्क (9) और बेटी साक्षी (11) के साथ घर में जमीन पर सो गया था।