इंडोनेशिया में कोयले के व्यापार के नाम पर लगभग ४ करोड़ रुपये के ठगी एवं धोखाधड़ी के शिकार पीडि़त पक्षकारों ने मुकदमा नहीं उठाने पर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है साथ ही इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। पीडि़त पक्षकारों उदय राजगढिय़ा, शैलेन्द्र अग्रवाल, आनन्द प्रकाश ने अपने को व्यापारी बताते हुए कहा कि दुर्गाकुंड निवासी सुयश अग्रवाल एवं उनके पिता कुंअर कृष्ण अग्रवाल ने इंडोनेशिया में कोयले का कारोबार बताते हुए निवेश करने पर अच्छे लाभ और दिए गये पैसों पर बैंक गारंटी की बात कही। जिस पर विश्वास करके पीडि़तों ने वर्ष २०१७ में सितम्बर से दिसम्बर तक कई किस्तों में आरटीजीएस के जरिये चार करोड़ से ऊपर का निवेश कर दिया। लम्बा समय बीतने के बाद जब एक पैसे का मुनाफा नहीं मिला तब पीडि़़तो ने बैंक गारंटी के कागजात को जांच कराया तो बैंक ने उसे फर्जी बताया तब पीडि़तों के खुद के ठगने का विश्वास होने पर आरोपियों से अपना पैसे वापस करने की मांग की तो आरोपी उन्हें टरकाते रहते थे और धमकियां दी जाने लगी। अंतत: भेलूपुर, शिवपुर, सिगरा में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया तो आरोपियों द्वारा मुकदमा नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाने लगी और गुमराह करने के साथ गलत आरोप लगाये जाने लगा। पीडि़त पक्षकारों ने मीडिया के सामने स्थिति स्पष्ट कर न्याय की गुहार लगायी और अदालत पर विश्वास जताया। एक अन्य पीडि़त जी.पी. मिश्र ने कहा कि डेढ़ करोड़ के ठगी के शिकार वह भी हुए थे लेकिन दबाब बनाने पर आरोपियों ने उनका पैसा वापस कर दिया।
Related Articles
शूटर गिरधारीके एनकाउण्टरपर खड़ा हुआ सवाल
Post Views: 575 आजमगढ़के सीजेएम कोर्टमें पुलिसकर्मियोंपर हत्याका मुकदमा आजमगढ़। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के आरोपित मुख्य शूटर गिरधारी शर्मा के पुलिस इनकाउन्टर पर सवाल खड़ा हो गया है। यह सवाल आजमगढ़ के क्रिमिनल के प्रख्यात वकील सर्वजीत यादव ने खड़ा किया है। उन्होंने आजमगढ़ के सीजेएम […]
सीएम योगी का अलग अंदाज, कहीं महिलाओं की गोद भराई तो कहीं किया बच्चों का अन्नप्राशन
Post Views: 506 वाराणसी. दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का यहां अलग अंदाज देखने को मिला है. काशी में सबसे पहले सीएम योगी मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के अमीनी गांव में पहुंचे. योगी ने यहां आंगनवाड़ी केंद्र पंचायत भवन हेल्थ वेलनेस सेंटर का हाल जानने के साथ आरोग्य मेले का निरीक्षण […]
ट्रेन फुल बसों में बढ़ा किराया
Post Views: 723 भोपाल । दिवाली मनाने अपने घर आने वालों से ट्रेनें फुल होने लगी हैं। इसका फायदा बस ऑपरेटरों ने उठाना शुरू कर दिया और आज से किराया दो से तीन गुना बढ़ा दिया है। हर साल बस ऑपरेटर मनमानी करते हैं, लेकिन इस पर न तो प्रशासन लगाम लगा पाता है और […]