News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कश्मीर: 22-23 अक्टूबर को श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर सकते हैं गृह मंत्री


  1. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने इस हफ्ते टारगेटेड हमलों की एक श्रृंखला के बीच कहा है कि इस साल कश्मीर में अब तक 28 नागरिक मारे गए हैं. वहीं कश्मीर में मंगलवार से अब तक सात नागरिकों की मौत हो चुकी है और इलाके में दहशत फैल गई है. महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि इन 28 में से पांच व्यक्ति स्थानीय हिंदू/सिख समुदाय और 2 गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर थे.

विजय कुमार ने कहा कि ये हत्याएं आतंकवादियों और विशेष रूप से उनके सरगनाओं की हत्या के कारण हुई हताशा का परिणाम थीं, जो घाटी में उनके समर्थकों को खत्म करने और कानून और व्यवस्था के निरंतर और प्रभावी रखरखाव के कारण लगातार जारी है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों के संचालकों ने अब रणनीति बदल दी है और निहत्थे पुलिसकर्मियों, नागरिकों, राजनेताओं और अब एक महिला समेत अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.