नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध के बीच लेबनान में हुए पेजर अटैक (Pager Attack) की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस हमले से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच 49 साल की एक विदेशी महिला, क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो (Cristiana Barsony Arcidiacono) काफी चर्चा में है।
इटली-हंगरी से ताल्लुक रखने वाली क्रिस्टियाना बुडापेस्ट की बीएसी कंसल्टिंग में सीईओ हैं। बीएसी कंसल्टिंग कंपनी के संबंध ताइवानी फर्म गोल्ड अपोलो से है। गोल्ड अपोलो कंपनी के पेजर्स के जरिए ही लेबनान में धमाका किया गया था।