वाराणसी

काशीमें बाबा के भक्तों के लिए शुरू हुआ शिव रसोइया


मंत्री और कमिश्नर ने अपने हाथों से प्रसाद रूपी खाना भक्तों को परोस कर खिलाया

शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मंदिर के अन्न क्षेत्र में बुधवार को बाबा के भक्तों को प्रसाद देने के लिए विधिवत शिव रसोईया शुरू किया गया। उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने इस शिव रसोईया का फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात बाबा भक्तों को अपने हाथों खाना प्रसाद को परोस कर खिलाया। बाबा का प्रसाद थाली में आते ही बाबा के भक्तों ने हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए प्रसाद को ग्रहण किया। इस दौरान डॉक्टर  तिवारी ने बाबा के रसोईया के उद्घाटन अवसर पर अद्भुत अनुभूति का अहसास होना बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व में ही उद्घाटन किया जा चुका हैं और कोरोना कॉल के दौरान इस अन्य क्षेत्र से प्रति दिवस ढाई हजार से अधिक भोजन के पैकेट बनाकर काशी आने वाले प्रवासी लोगों में वितरित कराया गया। कोरोना काल के कारण इसका संचालन बंद करना पड़ा था। पुन: रंगभरी एकादशी के अवसर पर शिव भक्तों को बाबा का प्रसाद पाने के लिए शिव रसोइया शुरू किया गया है। जिसमें अभी प्रति दिवस पांच सौ लोगों को भोजन की व्यवस्था है। जिसे आगे ढाई से तीन हजार भक्तों को प्रति दिवस बाबा का प्रसाद पाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा। आज बाबा भक्तों को दक्षिण भारतीय ११ किस्म के व्यंजन परोसे गये। जिसे पाकर बाबा भक्तों धन्य हुए। लगभग ७०१८ सक्वायर फि ट में बने जी प्लस पांच मंजिला यह अन्न क्षेत्र पूरी तरह सेंट्रल एयर कंडीशन है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस शिव रसोईया का संचालन बाबा के भक्त स्वयं करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल व्यवस्था किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ११००० रुपए देकर बाबा भक्तों को एक दिन का भोजन स्वरूप प्रसाद की व्यवस्था करा सकता है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी स्वयं अपने हाथों से बाबा का प्रसाद भक्तों को परोसा।  इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा, विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।