Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा


उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के साथ 12 बदमाशों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. ग्रेटर नोएडा के हरेंद्र प्रधान मर्डर केस में सुंदर भाटी समेत 12 बदमाशों को गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. फिलहाल, सुंदर भाटी जेल में बंद है.

पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था. यह गौतमबुद्ध नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी है. दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर हत्याकांड में सुंदर भाटी और उसके साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

बीते कुछ साल पहले सुंदर भाटी के गिरोह का अच्छा खासा दबदबा कायम था. उसके गिरोह में कई बदमाशों ने मिलकर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद, दिल्ली सहित पश्चिमी यूपी में हत्या, लूट और रंगदारी के काम को और फैला दिया. इसी दौरान पुलिस की ओर से रखे गए इनाम की लिस्ट में सुंदर भाटी 50 हजारी से एक लाख रुपये के इनामी हो गया.

यूपी पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद 2014 में सुंदर भाटी को गिरफ्तार किया था. अपने कुछ साथियों के साथ सुंदर अपने गांव घंघोला में परिवार वालों से मिलने आया था, लेकिन गांव से निकलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका एक साथी 50 हजार रुपए का इनामी सिंगराज भाटी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था. तभी से सुंदर भाटी जेल में हैय

कहा जाता है कि सुंदर भाटी जेल में रहते हुए अपने गिरोह को चला रहा है. पहली बार सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा हुई है. अभी तक सुंदर भाटी सभी मामलों में गवाहों और पक्षकारों पर दबाव बनाकर बरी होने में कामयाब हो रहा था, लेकिन अब उसे एक मर्डर केस में उम्र कैद की सजा मिली है.