नई दिल्ली, । बालीवुड के किंग खान और आइपीएल में केकेआर के को-आनर शाहरुख खान ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम से एक महिला क्रिकेट टीम खरीदी है। 30 अगस्त से शुरू हो रही वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) में अब एक टीम शाहरुख की भी होगी।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और और अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि यह हम सभी के लिए बहुत खुशी का क्षण है। उन्होंने कहा कि आशा है कि लाइव मैच में वो भी उपलब्ध रहें। आपको बता दें कि आइपीएल में केकेआर के हर मैच में वो या उनके करीबी स्टेडियम में मौजूद रहते हैं।
वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 30 अगस्त से शुरू होगी। इस लीग में उनकी टीम के अलावा दो और टीम बारबडोस और रायल्स और गुयाना अमेजान वारियर्स के खेलने की पुष्टि हो गई है। वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग 30 अगस्त से शुरू होगी। इस लीग में उनकी टीम के अलावा दो और टीम बारबडोस और रायल्स और गुयाना अमेजान वारियर्स के खेलने की पुष्टि हो गई है।