Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

किसान महापंचायत में भाईचारे वाले नारे का समर्थन करते हुए मायावती ने BJP-SP पर बोला हमला,


  • लखनऊ,: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत और किसान नेता राकेश टिकैत के भाईचारे वाले नारे ‘आल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव’ का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी और भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय। इससे 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन यह बहुतों को असहज भी करेगी। मायावती ने आगे कहा कि किसान देश की शान हैं और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है।

तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं किसान

किसान पिछले साल नवंबर से केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। केंद्र इसके लिए राजी नहीं है। केंद्र और किसान प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। लंबे समय से वार्ता भी नहीं हुई है। इस बीच रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने की।